पेंटिंग सीखने में उत्सुक, बच्चो के छुट्टी के दिनों का भी करते हैं उपयोग

मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के एक ऐसा माध्यमिक विद्यालय जहां के शिक्षक छुट्टी के दिनों को भी विद्यालय विकास और बच्चों को सिखाने में करते हैं पेंटिंग सीखने के लिए उत्सुक बच्चे छुट्टी के दिनो को भी नहीं छोड़ते हैं माध्यमिक शाला देहारगुड़ा संकुल केंद्र गिरहोला विकासखंड मैनपुर के प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल के मार्गदर्शन में वहां के शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों को रविवार के अवकाश के दिनों में भी पेंटिंग का कार्य सिखा रहे हैं।

पेंटिंग सीखने में उत्सुक, बच्चो के छुट्टी के दिनों का भी करते हैं उपयोग

चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक हमेशा अपने विद्यालय के विकास के लिए छुट्टी के दिनों का उपयोग करते हैं इस बात की प्रशंसा जिला अधिकारी व विकास खंड के अधिकारी भी करते हैं | वर्तमान में यह विद्यालय अपनी पहचान राज्य स्तर पर भी बना चुकी है |

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।