Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

JOB FAIR 2024 : 300 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 10 हजार से लेकर 40 हजार रूपये तक मिलेगी सैलेरी, जानिए पूरी डिटेल्स

JOB FAIR 2024 : नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का अच्छा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर (D.E.S.E.G.C. Raipur) द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 4 मार्च को 2024 को शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला (Job fair) आयोजित किया जा रहा है।

इस जॉब फेयर (Job fair) में निजी क्षेत्र के नियोजक पटेल स्विच गेयर, एल एंड टी फायनेसियल सर्विस, हकशेड टेक्नोलॉजी, एनआईआईटी, युनिवर्सिटी एवं इनवेस्टिव साफ्‌टवेयर सॉल्यूशन्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, डिसपेच ब्याय, सेल्स एवं मार्केटिंग ऑफिसर, डिलीवरी ब्वाय, फट लाईन मैनेजर, टेक्निशियन, रिलेशनशीप मैनेजर आदि के 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इस जॉब फेयर में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Educational Qualification – शैक्षणिक योग्यता 

आपको बता दे कि, इस जॉब फेयर में कक्षा 12वीं से स्नातक एवं आई.टी.आई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

सैलेरी कितनी मिलेगी?

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार 10 रूपये से लेकर 40 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

important documents – महत्वपूर्ण दस्तावेज?

इस रोजगार मेला (Job fair) में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version