✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद
देवभोग-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर समस्त प्रदेश के कौने कौने में कांग्रेसियों द्वारा गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सुकलीभांठा (पुराना) में भी छत्तीसगढिया गौरव दिवस के रूप में बड़े हर्ष उल्लास के साथ गौठान में मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निराकार डोंगरे ने कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे ग्रामीणों को जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष व ग्राम गौठान समिति सुकलीभाठा पुराना के अध्यक्ष निराकार डोंगरे, सरपंच श्रीमती कमला मरकाम, ग्राम पंचायत सचिव अनूपसिंह ठाकुर,रोजगार सहायक जुगेंद्र प्रधान,गौठान समिति सदस्य संतोष ठाकुर, सुबेसिह प्रधान, भोजलाल यादव, देवोराम मरकाम,उग्रेसेन यादव, सरोज प्रधान, पुष्पा महांती, कुमारी देवांगिनी प्रधान, बालोबाई नागेश, पंच भोजलाल नेताम, खगेश्वर डोंगरे, दयानीधी मांझी, फुलसिंग मरकाम, देवराज मांझी, अभिराम मरकाम,
सरपंच प्रतिनिधि चंद्रध्वज मरकाम ग्रामीण मोहनचंद महांती, ओमप्रकाश महांती, टिकम सिंह नागेश, रूपसिंह मरकाम, हीराधर नेताम,दुर्बल सोरी,गोवर्धन प्रधान समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहें।