क्षेत्र में बनेंगे उद्योग, सालाना 1 करोड़ से भी ज्यादा का मिलेगा टर्नओवर

गरियाबंद : देवभोग क्षेत्र में लाख व मसाला उद्योग बनेंगे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की रीढ़, सालाना 1 करोड़ से भी ज्यादा का टर्नओवर मिलेगा। सीएम के साथ-साथ स्थानीय नेताओं ने महात्मागांधी की पूजा अर्चना कर आयोजन की शुरुआत की। दूसरा पार्क कदलीमुडा गोठान में बनेगा जहां दाल मिल लगेगी, मशरूम उत्पादन व साबुन, फिनाइल, वॉशिंग पॉवडर जैसी छोटी जरूरतों का भी होगा उत्पादन

देवभोग- देवभोग में ग्रामीण आजीविका पार्क कैंपस में ही बनेगा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में ही लाख व मसाला उद्योग से लाखों को आमदनी महिला समूह प्राप्त कर सकेंगे। इन दो प्रोजेक्ट से सालाना 1 करोड़ से भी ज्यादा का टर्नओवर मिलेगा इधर कदलीमुड़़ा पार्क में दाल मिल, फिनाइल व मशरूम उत्पादन भी क़िस्मत संवारेगा ।

रविवार 2 अक्टूबर को सीएम भूपेश ने जिले में स्थापित होने जा रहे 10 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए वर्चुवल शिलान्यास किया। जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में 2 जगहों पर इसकी स्थापना होनी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने के लिए तैयार की जा रही इस योजना में महिला समूह के अलावा स्थानीय उद्यमी व युवाओं को जोड़ा जाएगा। कच्ची सामग्री की स्थानीय उपलब्धता के आधार पर कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। प्राप्त निर्देश के आधार पर जल्द ही इंफ्रास्टक्चर चयनित स्थलों पर तैयार किया जाएगा।

आजीविका के दो संसाधन एक स्थान पर

वन विभाग द्वारा ग्रामीण आजीविका पार्क व वन धन केंद्र का चयन जिस स्थल पर किया गया है, उसी स्थान पर ही आज रूरल इंडस्ट्रीज पार्क का सीएम ने वर्चुवल शिलान्यास किया। दूसरा पार्क कदलीमुडा गोठान में बनेगा। जनपद सीईओ एमएल मंडावी ने बताया कि देवभोग पार्क में लाख प्रोसेसिंग व मसाला उद्योग स्थापना की तैयारी की गई है। इन दो प्रोजेक्ट से सालाना 1 करोड़ से भी ज्यादा का टर्नओवर मिलेगा। इसी तरह कदलीमुड़ा में दाल मिल लगेगी। मशरूम उत्पादन व साबुन, फिनाइल, वॉशिंग पॉवडर जैसे छोटी जरूरत की वस्तुओं का उत्पादन किया जाना तय है। तैयार समूहों को बैंक लोन के अलावा योजना के तहत उद्योग विभाग व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। दोनों पार्क में सड़क, बिजली, पानी, वर्कशेड, भंडारण के अलावा अन्य सभी आवश्यक निर्माण कार्यों की मंजूरी मिल चुकी है जिसे एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

आयोजन में महिला समूहों की खासी भीड़ थी। नेट के लिए 3 किमी तक बिछाया ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन

इस आयोजन की तैयारी एसडीएम अर्पिता पाठक के नेतृत्व में एक दिन पहले से की जा रही थी। वर्चुवल आयोजन था, ऐसे में नेट कनेक्शन अनिवार्य था। बीएसएनएल विभाग के 8 लोगो के दो दल ने शनिवार की आधी रात तक काम कर 3 किमी लंबा ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन बिछाकर आयोजन स्थल नेट कनेक्शन पहुंचाया।कार्यक्रम में भाग लेने बड़ी संख्या में महिला समूह, पँचायत प्रतिनिधि के अलावा स्थानीय कांग्रेस सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। जनपद सीईओ एमएल मंडावी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी एस के नवरंगे, रेंजर नागराज मंडावी समेत, आरईएस, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, राजस्व विभाग के अफसर मौके पर मौजूद थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।