दुर्ग में किया गया भारत का सबसे जहरीला सांप का रेस्क्यू

दुर्ग : भिलाई के ढांचा भवन क्षेत्र में भारत का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर पाया गया है। इस जहरीले सांप को देखकर घरवाले डर गए। वही सांप किसी को नुकसान पहुंचाता इससे पहले ही घरवालों ने डायल 112 में फोनकर के इसकी सूचना दी। इसके बाद डायल 112 की टीम ने स्नेक कैचर राजा साव को इसकी जानकारी दी। राजा तुरंत मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया।

वही स्नेक कैचर राजा ने घरवालों को बताया कि यह कोई मामुली सांप नहीं, बल्कि रसेल वाइपर प्रजाति का सांप है यह भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इस सांप के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यदि यह एक बार काट ले तो इंसान पानी भी नहीं मांगता। एक घंटे के अंदर इंसान की मौत हो जाती है।

स्नेक कैचर राजा साव ने बताया कि उनके पास डायल 112 पेट्रोलिंग टीम का फोन आया था। पेट्रोलिंग टीम वालों ने स्नेक कैचर राजा साव को बताया कि स्नेक ढांचा भवन में बेहद जहरीला सांप निकला है। राजा मौके पर पहुंचे तो देखा कि वो सांप रसेल वाइपर है। सांप अपनी पूछ हिलाकर तेज आवाज निकाल रहा था। वह कुंडली मारके बैठा था। सांप लोगों को देखकर अटैकिंग मोड में था

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।