वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन

गरियाबंद : 6 फरवरी से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर ब्लॉक इकाई मैनपुर के बैनरतले विकासखंड के सहायक शिक्षकों के अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज हुआ। सहायक शिक्षकों ने मैनपुर विकासखंड के अन्तर्गत नवीन तहसील अमलीपदर में बस स्टैंड स्थित दूर्गा मंच में एकत्रित होकर अनिश्चित कालीन आंदोलन के प्रथम दिवस पूजा अर्चना के साथ धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया ज्ञात हो कि विकासखंड के सहायक शिक्षक एक बार फिर अपनी प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर करने को लेकर लामबंद हो गये हैं।

उक्त आंदोलन के संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रदेशभर के सहायक शिक्षक संवर्ग पिछले चार सालों से वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर मांग कर रहे हैं। जिसके लिए सरकार ने तीन महीने के भीतर निर्णय लेने वाली कमेटी बनाई,फिर भी आज पर्यंंत तक उक्त मांग को पुरा नही किया गया है। जिसके कारण सहायक शिक्षक संवर्ग में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि एक बार फिर स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है।

धरना स्थल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कुमेंद्र कश्यप,ब्लॉक अध्यक्ष उमेश श्रीवास,ब्लॉक कोषाध्यक्ष डिगेश देवांगन,ब्लॉक प्रवक्ता नीलाधर प्रधान,परमेश्वर बघेल,वीरेंद्र यादव,यारेन्द्र कोमर्रा गजानन बघेल,राजेश राव,पवन नागेश,जयप्रकाश त्रिपाठी लक्ष्मीकांत दूबे,जनसिंह मांझी राजू मिश्रा,शेखरचंद यदू,श्रीमती छन्नी साहू,आरती ध्रुव,वहीदा बेगम,महेंद्र नायक,नंदकुमार सोनवानी,एवं सहित ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।