दुर्ग : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलौदी में रविवार 15 दिसंबर को विभिन्न विकास, निर्माण कार्यों लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि माननीय भूपेश बघेल विधायक पाटन एवं पूर्व मुख्यमंत्री (छ.ग.) के प्रतिनिधि के रूप में उनके सुपुत्र चैतन्य बघेल (बिट्टू) भैय्या के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ महतारी एवं वीर नारायण जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
इन विकास व् निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन : 1- सामुदायिक भवन निर्माण ठेठवार पारा (6 लाख 50 हजार), 2- आदिवासी समाज सामुदायिक भवन निर्माण (10 लाख रूपये ), 3 – प्राथमिक शाला बेलौदी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण (7 लाख), 4 – साहू सामुदायिक भवन निर्माण (6 लाख 50 हजार), 5 – निषाद भवन आहाता निर्माण एवं शेड निर्माण (6 लाख 87 हजार), 6 – निषाद समाज भवन टाइल्स कार्य (3 लाख), 7 – पचरी निर्माण कार्य (2 लाख), 8 – बोर खनन एवं टंकी स्थापना (1.56), 9 – बोर खनन एवं टंकी निर्माण (1.65)रूपये।
वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम (जि.पं.सदस्य), विशेष अतिथि अशोक साहू (उपाध्यक्ष (जि.पं.दुर्ग), शंकर बघेल (बीज निगम पूर्व सदस्य , कौशल चंद्राकर(पूर्व खादी एवं ग्रामोद्योग सदस्य), श्रीमती कविता टिकेंद्र साहू ((ज.पं.सदस्य पाटन), राजेश ठाकुर (कांग्रेस अध्यक्ष-जामगांव आर), देव कुमार निषाद (पूर्व मछुआ कल्याण बोर्ड सदस्य), भूपेंद्र बघेल(छोटू) (सेक्टर प्रभारी बेलौदी पाटन), विनोद वर्मा (पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति), रामाधार वर्मा (अध्यक्ष ग्रामीण ग्रामीण), की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती कविता वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत बेलौदी एवं समस्त पंचगण व बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।