गरियाबंद। नगर के निकट की ग्राम पंचायत आमदी ( म ) का गजब किस्सा सामने आया है। अगर सूत्रों की कही सुनी को सच माने तो ये किस्सा बड़ा मजेदार है। किस्सा कुछ यूं बयां किया जा रहा है कि ग्राम पंचायत आमदी (म) के एक युवक दिव्यांश पटेल द्वारा पंचायत में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी के लिये एक आवेदन दिया गया, इस आवेदन की ऐसी उलट और गजब प्रतिक्रिया हुई कि शाम होते होते महिला सरपंच थाने पहुंच गई और युवक के खिलाफ जाति सूचक धाराओं में फर्जी एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दे दिया।
युवक दिव्यांश का कहना है कि जब मैं आरटीआई बाबत पंचायत कार्यालय पहुंचा, तब वहां महिला सरपंच थी ही नहीं ? फिर किसी तरह का वाद विवाद भी नहीं हुआ ना गाली गलौज की नौबत आयी। फिर भी सरपंच, महिला होने तथा आदिवासी समुदाय की होने का फायदा उठाने की नियत से थाने पहुंच गयी।