प्रोनित दत्ता की रिपोर्ट/ कोंडागांव : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हांन और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशनुसार जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कोंडागांव विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन छ ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम के नेतृत्व में ग्राम दहिकोंगा में आयोजित किया गया, केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ छ ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारीयो, जनप्रतिनिधिगण, एवं वक्ताओ ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार कोई भी योजना बिना किसी व्यापक परामर्श के लागू कर देती है आतंकवाद भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए रातो रात नोटबंदी किया जिससे कोई लाभ नहीं हुआ, किसानो के लिए कृषि कानून लागू किया जिसका पूरा देश के किसानो ने विरोधी किया तब केंद्र की मोदी सरकार इस योजना को गलत बताकर यह कानून वापस लिया अब केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगार को छलने के लिए ठेका प्रथा मे नौकरी अग्निपथ योजना के नाम से लेकर आयी है जिसके खिलाफ पूरा देश के युवा विरोधी प्रदर्शन कर रहे है।
इस योजना के साढ़े 17 साल मे नौकरी देकर 21 साल मे रिटायर (पहले वर्ष मे 23 साल ) कर दिया जायेगा इस योजना से देश की सेवा करने का सपना मन मे संजोए युवाओं के लिए एक कुठाराघात है और लंबे समय से चली आ रही सशस्त्र बलों में भर्ती की परंपरा व लोकाचार को नष्ट करने और इनके मनोबल पे अवमूल्यन का प्रयास है वही 21 साल की उम्र मे सेवानिवृत्त होने वाले युवा को किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलेगा जैसे सैनिक का दर्जा, स्वास्थ्य लाभ, पेंसन, या कोई भी रेजिमेंट, इस तरह से युवाओ को छलने के लिए मोदी सरकार अग्निपथ योजना ले कर आयी है, इस योजना से लगता है की 21 साल के लड़कपन मे युवाओ को रिटायर करके भाजपा उन्हें आर एस एस मे भर्ती करेंगी या भाजपा के सहयोगी उद्योगपतियों के यहा चौकीदारी का काम देगी आज पुरे देश के युवा इस योजना का विरोध कर रही है इन युवाओं का साथ अब कांग्रेस भी देगी और योजना को बंद करवाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगी।
वही छ ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप के गोबर बटोरने वाले बयान पे कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 15 साल मंत्री रहते हुए केदार कश्यप जी ने आउट सोर्सिंग के माध्यम से दूसरे प्रदेशों के लोगो को भर्ती करवाकर छ ग के युवाओं के हक पे डाका डालने का काम किया और यदि उन्हें और भाजपा के नेताओ को अग्निपथ योजना इतनी बेहतर लग रही है तो क्यो नही वो अपने परिवार के सदस्यों को अग्निपथ के माध्यम से भर्ती करके उन्हें अग्निवीर बनाकर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है आज देश के लाखो युवा देश सेवा का सपना मन मे संजोए हुए थे और भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर आगे का प्रयास कर रहे थे उनके ऊपर कुठाराघात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने उनके पिछले सभी प्रयासों को निरस्त कर दिया और आदेश जारी कर दिया कि अग्निपथ के माध्यम से ही भर्ती होगी और पूर्व के उनके द्वारा सेना भर्ती के लिए दिए गए टेस्ट का कोई महत्व नही रहा क्यो नही वे केंद्र की उनकी पार्टी के मुखिया मोदी जी से इसके लिए कोई सवाल कर रहे है।
कार्यक्रम के बाद अग्निपथ योजना को तत्काल रद्द करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार कोंडागांव को ज्ञापन सौपा गया सत्याग्रह आंदोलन में जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम,प्रदेश कार्य सदस्य कैलाश पोयम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल,जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी,उपाध्यक्ष मनोज सेठिया,गौतम साहू,,ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन,शंकर मंडावी,तरुण गोलछा,तब्बसुम बानो,विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम,सगराम मरकाम,गजेंद्र राठौर, संसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम,जिला महामंत्री गीतेश गांधी,कपिल चोपड़ा,सकुर खान,उमा दीवान,एम यूसफ़ रजवी,बिरस साहू,शाकम्भरी बोर्ड सदस्य,अनुराग पटेल,वेदवती पोयाम,हेमा देवांगन,माकड़ी ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष हेमलाल वट्टी,जनपद सदस्य उमा नाग,भिंगुराम कश्यप,तरुण देवांगन,सुब्रत राय,शिल्पा देवांगन,पार्षद शांति पांडे,प्रीति भदौरिया,नंन्दू दीवान,दहिकोंगा उपसरपंच संतोष नाग,गोकुल भारती, मंछा भारती शहीत भारी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी, कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य सरपंच पंच व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
अपनी ख़बरों को “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के इस WhatsApp नंबर 940 641 4023. में जरूर पोस्ट करे