रायपुर : ऋचा प्रकाश चौधरी (IAS-Richa Prakash Chaudhary) दुर्ग जिले की कलेक्टर बनी है। इससे पहल दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा थे। आपको बता दे कि, ऋचा प्रकाश चौधरी 2014 बैच की IAS हैं। पहले जांजगीर-चांपा क्षेत्र में पदस्थ थी। और इससे पहले दुर्ग में अपर कलेक्टर रह चुकी हैं। बस्तर जिला पंचायत की सीईओ भी रहीं।
आपको बता दें कि, विष्णुदेव साय (सरकार) ने आधी रात को कल 88 आईएएस अफसरों (88 IAS officers) को बदल दिया है, वहीं, आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों में एसीएस रेणु पिल्ले और मनोज पिंगुआ के विभागों में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया गया है। मगर एसीएस सुब्रत साहू को झटका दिया गया है। सचिवों में अंकित आनंद के पास वित्त बना रहेगा। बाकी ऊर्जा और चेयरमैन बिजली कंपनी दयानंद को दिया गया है।