Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मर्मभेदी घटना: केवई नदी में मिला नवजात शिशु का शव, पूरे गांव में सनसनी

मर्मभेदी घटना: केवई नदी में मिला नवजात शिशु का शव, पूरे गांव में सनसन

एमसीबी : जिले के ग्राम पंचायत ताराबहरा में केवई नदी के किनारे एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ पाए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह हृदय विदारक घटना तब सामने आई जब गांव के कुछ लोग नदी में मछली पकड़ने के लिए पहुंचे थे।

 मछुआरों ने देखा तैरता हुआ शव

​स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ताराबहरा गांव के ग्रामीण आज सुबह (दिन और समय जोड़ा जा सकता है) केवई नदी में मछली मारने के लिए गए थे। इसी दौरान, उनकी नज़र पानी में तैर रहे एक छोटे से शव पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह एक नवजात शिशु का शव है। इस मर्मभेदी दृश्य को देखते ही ग्रामीण सन्न रह गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्राम पंचायत और स्थानीय पुलिस को दी।

​ पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जांच शुरू

​सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे शिशु के जन्म का समय और मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके।

​पुलिस ने बताया कि नवजात शिशु के शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने अवैध रूप से जन्म के बाद उसे नदी में फेंक दिया होगा।

​ हत्या और अज्ञात माता-पिता पर मामला दर्ज

​यह मामला अत्यंत संवेदनशील होने के कारण, पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

​पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि अगर किसी को इस संबंध में कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस घटना ने पूरे एमसीबी जिले में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है

Exit mobile version