पाटन/शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी एवं साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा साक्षरता से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारे लगाए गए। इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।
जिसमें शिक्षकों के द्वारा दैनिक जीवन में सही ढंग से हाथ धुलाई की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा की गई। बच्चों को भोजन से पूर्व एवं भोजन के पश्चात साबुन से हाथ धोने के सही तरीके को बताया गया ।और बच्चों द्वारा सही तरीके से हाथ धोकर सिखाया गया। साथ ही बच्चों को जल के अपव्यय को रोकने हेतु सलाह दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे