राजनांदगांव (दीपक साहू)। दशहरा विजयदशमी पर्व पर लेवर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 में भव्य रावण दहन के साथ आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया जायेगा। लेबर कॉलोनी निवासी श्री हैरी जोसेफ ने बताया कि लेवर कॉलोनी वार्ड नं. 16 प्रगति मैदान सामुदायिक भवन के प्रांगण में महिला समीति द्वारा कल 12 अक्टूबर 2024 को भव्य रावण वध के आयोजन किया गया है।⬇️शेष निचे⬇️
आपको बता दे की विजयदशमी के उपलक्ष्य में वार्ड नं. 16 लेबर कॉलोनी के निवासी श्री जोसेफ के सौजन्य से नागपुर के प्रसिद्ध आर्केष्टा म्यूजिकल स्टार का भी आयोजन रखा गया है। उन्होंने समस्त नगरवासीयों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनन्द उठाने की अपील की है।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट