झरगांव बजरंग दल द्वारा ‘कन्हैया लाल’ हत्या के विरोध में भव्य रैली

मैनपुर से हेमचंद नागेश की रिपोर्ट 

गरियाबंद/मैनपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर गोद ग्राम झरगांव में राजस्थान में हुए कन्हैयालाल टेलर की हत्या कांड के विरोध में स्थानीय संगठनों ने आक्रोश यात्रा निकाली। इस यात्रा में नव युवकों ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। साथ ही ग्राम के बड़ो के साथ बच्चे भी अपने हाथों में झंडे लेकर ” हिन्दुस्तान में रहना होगा-वन्दे मातरम कहना होगा ” की नारा लगाते हुए क्षेत्र भ्रमण कर व्यापारियों से उनके व्यापार बंद कर विरोध के लिए समर्थन का आव्हान किया।

उदयपुर में घटित शर्मनाक घटना की भर्त्सना करते हुए लोगों को स्वस् फुर्त अपने संस्था बंद करने की अपील की गई। आक्रोश रैली हनुमान मंदिर से रवाना हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए हनुमान पहुंची। सुबह करीब 9:00 बजे से 12:00 के बीच गांव में निकली रैली में सर्व हिंदू समाज के लोगों ने नारेबाजी कर आतंकवाद का नाराजगी जाहिर किया।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।