सरस्वती शिशु मंदिर में चार प्रांतों की खेल प्रतिभाएं एक मंच पर ; अखिल भारतीय चयन के लिए मैदान में उतरे 400 खिलाड़ी, खेलों से संस्कारों की ओर – सरस्वती विहार में आयोजन सम्पन्न
रायपुर : सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विहार रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय योगासन, बैडमिंटन एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन 15 अक्टूबर को भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन 13 से 15 अक्टूबर तक संपन्न हुआ, जिसमें चार प्रांतों – छत्तीसगढ़, मालवा, मध्य भारत और महाकौशल से आए 400 छात्र-छात्राओं, 40 आचार्य-दीदी एवं 25 निर्णायकों ने भाग लिया।
वही समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री टंकराम वर्मा (कैबिनेट मंत्री, खेल एवं उच्च शिक्षा विभाग) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लक्ष्मण राव मगर (प्रादेशिक सचिव, सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर) और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री मयंक बैस (कोषाध्यक्ष, मां सरस्वती बाल कल्याण समिति) मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता एवं ओम् के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति के बाद उद्घाटन हुआ। समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित करते हुए, मुख्य अतिथि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अखिल भारतीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ। उक्त जानकारी विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री नेतराम शर्मा ने दी।
