गरियाबंद/गोहरापदर : भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहरापदर की बैठक नगर के शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के द्वारा किये जा रहे संगठन के विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में चर्चा हुई एवं समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ़ और सिर्फ़ केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।
प्रदेश में न कोई नया विकास कार्य हो रहा है और ना ही कॉंग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ के भोली भाली जनता की चिंता है वे सिर्फ़ अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक कर प्रदेश के पैसों को कांग्रेस के राष्ट्रीय हेडक्वार्टर में भेज रहे है जब देश के मुखिया नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों की संख्या में आवास प्रदान किए तों प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी छोटी मानसिकता को दिखाते हुए।

आवास योजना के लिए जारी हुई राशि को वापस भेज दिया। जिसके कारण छत्तीसगढ़ की जनता आवास योजना के लाभ से वंचित हो गई,भाजपा कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव में इस खोखली कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युद्ध स्तर पर जुट जाना चाहिए और क्षेत्र के कोने कोने तक इस प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताना आवश्यक है भारतीय जनता पार्टी की मूल विचारधारा से लोगों को जोड़ना ज़रूरी हो चुका है क्योंकि यह कांग्रेसी मीठी मीठी बातें करके देश की भोली भाली जनता को बहकाने का काम कर रहे है और भानुप्रतापपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से कांग्रेस के पतन की शुरुआत होने वाली है।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री पुनीतराम सिन्हा,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,सांसद प्रतिनिधि खगेश्वर नायक महामंत्री व्दय तानसिंह मांझी,मोहित यादव शोभित ध्रुवा,उग्रसेन साहू,भुवनेश्वर मांझी,महेन्द्र सोमवंशी,बेनुराम नागेश,लम्बोदर साहू,अशोक नागेश,चंद्रप्रकाश साहू,कीर्तनराम यादव,ओमप्रकाश नागेश,दिनेश वैष्णव,विनीता यादव,दीपक सागर,गणेशराम नागेश,देवीराम नेताम,शंकर नागेश,खेमराज सिन्हा, भूषण तिवारी,धनीराम सिन्हा,प्रेमसिंह यादव,दुबेराम ध्रुवा,प्रेमसिंह मांझी,नरसिंग यादव,पदमन नागेश,डोमार कश्यप,हेमराज मांझी,सबरसिंह नागेश,तुलसी सेन,गोवर्धन नेताम,रोहित नागेश,वेदप्रकाश सोनवानी,मंजित मांझी,पुरनसिंह मरकाम,माधव नागेश, शिवदास कश्यप सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।