दुर्ग : आज बाल दिवस के अवसर पर दुर्ग पुलिस ने एक अनूठी पहल करते हुए चौथी कक्षा की बच्ची को सुपेला थाने का 1 दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। और यह पूरे थाने का स्टॉफ इस 1 दिन के निर्देशों का पालन करता दिखाई दिया। आईपीएस निखिल राखेजा की उपस्थिति में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने सुपेला थाना का चार्ज क्षेत्र के शासकीय स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली सृष्टि वर्मा को सौंपा गया। सृष्टि वर्मा ने चार्ज लेते ही तमाम थाने की गतिविधियां देखी और स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।
यह अनूठी पहल बच्चों के मन से पुलिस को डर को दूर करने के लिए की गई थी। और साथ ही बाल दिवस के अवसर पर जो इस बच्ची की जो इच्छा थी। उसको पूरी करने के लिए यह आयोजन किया गया था। इस मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने बच्चों को मिठाइयां वितरित की, और उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं भी दी। पुलिस ने बच्चो को संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करवाया और पुलिस की हर कार्यों से उन्हें अवगत कराते हुए किसी भी गलत काम के होने पर उसका विरोध करने और पुलिस की सहायता लेने का संदेश दिया।