वित्त मंत्री ने बजट में छत्तीसगढ़ को ठगा – महेंद्र यादव

राजनांदगांव । जिला पंचायत सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री महेंद्र यादव ने केंद्रीय आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में छत्तीसगढ़ प्रदेश को विशेष कर कुछ भी नहीं दिया है। सभी वर्गों को ठगने का काम किया है। बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम को इस सरकार ने कांग्रेस की योजना से कॉपी पेस्ट किया है। देश महंगाई से परेशान है। इससे कैसे निजात मिलेगी बजट में इसका कोई जिक्र नहीं है। इस बजट में मिडिल क्लास को भी कुछ नहीं मिला है।⬇️शेष नीचे⬇️

श्री यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के बजट में बेरोजगारी, महंगाई, किसान, महिला, युवा सहित सभी वर्गों को ठगा गया है। किसान की आय दोगुनी करने के लिए कोई योजना नही। मंडियों के लिए बजट में कुछ नहीं है। खाने-पीने की चीजों से लेकर सब चीजों की महंगाई आसमान पर है। सरकार महंगाई नहीं कम करना चाहती है। बजट में गरीबों और महिलाओं के विकास के लिए कोई योजना नहीं है। मोदी सरकार को फिर सत्ता में बैठाकर आम जनता को पछतावा हो रहा है।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।