रायपुर : आबकारी विभाग ने रायपुर स्थित बैरन बाजार में दबाव बनाकर देशी-मदिरा शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बतादे की सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के क्रम में एवं कलेक्टर सौरभ कुमार तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला अनिमेष नेताम के साथ मिलकर आज बैरन बाजार छत्तीसगढ़ कॉलेज के पास गोपीचंद निहाल के आवास की तलाशी ली जहा 19.440 बल्क लीटर देशी मदिरा बरामद कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया, और आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
प्रकरण को प्रकट करने में संयुक्त टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल मित्तल,आबकारी उप निरीक्षक नेतराम राजपूत साथ ही आबकारी आरक्षक मुरली सोनी एवं रविन्द्र चौधरी साथ रहे ।