Breaking News
डॉ. बिजेन्द सिन्हा जी का संपादकीय लेख “शान्ति व सदभावना हमेशा कायम रहे स्वतंत्र भारत में”
रानीतराई :- हमारा देश स्वतंत्रता के 78 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह बेहतर भारत की संकल्पना को सामने लाने का उपयुक्त अवसर है। एक ऐसा भारत समाजिक समानता पर आधारित व्यवस्था की स्थापना और हिंसामुक्त व शोषण रहित समाज की स्थापना हो। जहाँ धर्म व जाति के आधार पर किसी से भेदभाव न हो। ऐसा भारत जहाँ नफरत व घृणा पर एकता व समता की विजय हो। जहाँ मानवीय गरिमा का उल्लंघन न हो।
Advertisement




