दुर्ग लोकसभा: इतिहास रचा है इतिहास रचेंगे – बाबा वर्मा

पाटन/संतोष देवांगन : दुर्ग लोकसभा से वर्तमान सांसद विजय बघेल को एक बार फिर दोबारा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। वही पाटन विधानसभा के भाजपा युवा कार्यकर्ता एवं पाटन भाजपा कार्यालय प्रभारी बाबा वर्मा ने “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के “पत्रकार-संतोष देवांगन” से कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी ने जिस विश्वास के साथ पुनः विजय भैय्या पर भरोसा कर उन्हें दुर्ग लोकसभा से दोबारा टिकीट देकर उम्मीदवार घोषित किया है, वह दुर्ग लोकसभा ही नहीं हमारा पाटन भी गौरवान्वित हुआ है।

भाजपा युवा कार्यकर्ता एवं पाटन भाजपा कार्यालय प्रभारी बाबा वर्मा
भाजपा युवा कार्यकर्ता एवं पाटन भाजपा कार्यालय प्रभारी बाबा वर्मा

वही श्री बाबा वर्मा ने कहा की हमने “इतिहास रचा है इतिहास रचेंगे” उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को करीब चार लाख (3 लाख 98 हजार ) मतों से पराजित किया था। और इस बार हम पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक जुट होकर भारी जोस और उत्साह के साथ इस 2024 के लोकसभा चुनाव में विजय भैय्या को 5 लाख से भी ज्यादा मतों विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में बहुत ही काम सांसद होंगे जिन्होंने लोकसभा चुनाव में 4 लाख मतों से विजयी हुए होंगे। और इस बार भी हम दोबारा इतिहास रचेंगे।

वही छत्तीसगढ़ में भारतीय जनतापार्टी ने जैसे ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आज देर शाम अपने सभी 11 सीटों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है, वही छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय संसदीय क्षेत्र दुर्ग लोकसभा के वर्तमान सांसद विजय बघेल को दोबारा दुर्ग लोकसभा से टिकीट मिलने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और उनके कटटर समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।