रानीतराई महाविद्यालय : शिविर मे उत्कृष्ट कार्यों का प्रदर्शन का प्रदर्शन करें-“डॉ.अरूण मिश्रा”

रानीतराई :- स्व . दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम बोरिद (पाटन) में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया । तत्पश्चात डिम्पल, वेदिका एवं देविका द्वारा राजकीय गीत ” अरपा पैरी के धार” प्रस्तुत किया गया । इसके पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं गुलाल के साथ स्वागत किया गया । शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित थे । प्राचार्य द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित एवं शिविर के थीम ” युवा भारत के लिए युवा तथा डिजिटल भारत के लिए युवा ” पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के लिए चरित्र निर्माण का मंच है। उन्होंने शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक एवं शिविर के उद्देश्य को पुरा करने में सभी स्वयंसेवक को अपने योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया । विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री चंदन गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से हमें जीवन जीने के तरीके भी सीखना है, जीवन में हमें कैसे तनाव रहित रहना है और हमेशा आगे बढ़ना है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित शासकीय माध्यमिक शाला बोरिद के प्रधान पाठक श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा अपने पुराने दिनों को याद करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन अपने विद्यालय में होने पर खुशी व्यक्त किए ।

इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणुका वर्मा ने किया । इस कार्यक्रम के दौरान अन्य विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती मधु वर्मा, श्री सुरेंद्र चंद्राकर, श्री सी पी ध्रुव , श्रीमती ज्योति दुबे सहित महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता में सुश्री शिखा मड़रिया, श्री दानेश्वर प्रसाद , राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक दुर्गेश वर्मा, दलनायिका चेतना सिन्हा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के 48 स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।