देश को मजबूत करने एवं हर वर्ग को राहत देने वाला बजट है-शिव वर्मा

*विकास परख एवं सर्व वर्ग हारा वाला बजटः शिव वर्मा*

राजनांदगांव :  जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने केन्द्र सरकार की वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारामन को बजट प्रस्तुत करने पर इस देश के 130 करोंड़ जनता की ओर से बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का बजट देश को मजबूत करने वाला साबित होगा। बजट में हर हिस्से का बेहतर ढंग से ध्यान रखा गया है। हर क्षेत्र को मजबूत करने के लिहाज से बजट पेश किया गया है। इसका लाभ देश के साथ छग राज्य को मिलने वाला है।     ….शेष👇नीचे ….
आज पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए । वर्मा ने कहा कि बजट में जहां गरीबों को एक साल तक निः शुल्क अनाज की व्यवस्था रखी गई है। वहीं मध्यम वर्गीय को इलेक्ट्रनीक टैक्स में बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने 7 लाख रुपए तक के इनकम में कोई भी टैक्स नहीं लगाने की घोषणा की है। इससे मिडिल क्लास का बचत में इजाफा होगा। उन्होने आगे कहा कि स्टार्टअप फंड और इंटरनेशनल स्किल इंडिया सेंटर्स से रोजगार, स्वरोजगार के बड़े रास्ते खुल सकेंगे। केंद्र सरकार ने अपने बजट में मुख्य रुप से आदिवासी क्षेत्रों में विकास को भी प्राथमिकता दी गई है। जो केंद्र सरकार के बेहतर सोचे और हर वर्ग की तरक्की और सुविधा के विचार को स्पष्ट करता है।    ….शेष👇नीचे ….
छग की बात करें तो केंद्रीय बजट में एकलव्य स्कूलों में भर्ती का प्रावधान रखा गया है। छग में ही 24 जिलों में 73 एकलव्य स्कूल संचालित हैं। यहां स्कूलों में अब भी चार हजार पद रिक्त हैं, केंद्रीय बजट के प्रावधान से अब इन रिक्त पदों को भी भरा जा सकेगा। बजट को जनहितैषी बताते हुए कहा कि संरक्षित जनजातियों के विकास के लिए भी पीवीअीजी डेवलपमेंट मिशन की घोषणा की गई है। छग में इन विशेष संरक्षित जनजातियों में बैगा, पहाड़ी, कोरवा, अबूझमाड़िया, कमार की अच्छी खासी आबादी रहती है। इस मिशन के तहत इस आबादी को पक्का आवास, पेयजल, सड़क, बिजली और सतत आजिवका के साधन मिलेंगे।    ….शेष👇नीचे ….
आगे श्री वर्मा ने कहा कि वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. आज प्रस्तुत हुए आम बजट 2023-24 में नए भारत की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है, 130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य है।  ….शेष👇नीचे ….

उन्होने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हमेशा देश की जनता के हित में काम किया है। समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला बजट है। विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर मे राहत बजट मे दी गई है। साथ ही युवाओं की विशेष चिंता करते हुए युवाओं के लिये कौशल विकास योजना 4.0 लांच करने का ऐलान भी इस बजट मे किया गया है। बजट मे आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा। कुल मिलाकर बजट मे सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बजट मे सभी को कुछ ना कुछ दिया गया है। बजट समाज के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। वर्मा ने कहा कि यह बजट विकास परख एवं सर्व वर्ग हारा वाला बजट है।

Budget to strengthen the country and provide relief to every section -Shiv Verma

Rajnandgaon: On behalf of the 130 crore people of this country, Shiv Verma, District President of the District BJP Backward Class Front and spokesperson of the councilor party, congratulated the Finance Minister of the Central Government, Smt. Will prove to be strong. Every part has been properly taken care of in the budget. The budget has been presented to strengthen every sector. The state of Chhattisgarh is going to get its benefit along with the country. .…remainder👇 below ….

Reacting to the budget presented today. Verma said that in the budget where free food grains have been provided to the poor for one year. On the other hand, the middle class has got a big relief in electronic tax. The central government has announced that no tax will be levied on income up to Rs 7 lakh. This will increase the savings of the middle class. He further said that large avenues of employment and self-employment will be opened with Startup Fund and International Skill India Centers. The central government has also given priority to the development of tribal areas mainly in its budget. Which clarifies the better thinking of the central government and the idea of progress and convenience of every class. ….remainder👇 below ….

Talking about Chhattisgarh, a provision has been made for recruitment in Eklavya schools in the Union budget. In Chhattisgarh itself, 73 Eklavya schools are running in 24 districts. There are still four thousand posts vacant in the schools here, with the provision of the central budget, now these vacant posts will also be filled. Describing the budget as public-friendly, he said that PVG Development Mission has also been announced for the development of protected tribes. Among these specially protected tribes in Chhattisgarh, there is a sizeable population of Baiga, Pahadi, Korva, Abujhmadia, Kamar. Under this mission, this population will get permanent housing, drinking water, roads, electricity and means of sustainable livelihood. ….remainder 👇below ….

Further, Mr. Verma said that the current Union Budget is going to fulfill the hopes and expectations of the overall upliftment of the nation, including the villages, poor, farmers, youth and women. Undoubtedly, this budget will prove to be a milestone in the direction of making India an economic superpower. The General Budget 2023-24 presented today has a resolution for the prosperity of New India, a vision of Antyodaya, and a target of serving 130 crore countrymen. ….remainder👇 below ….

He said that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, the central government has always worked in the interest of the people of the country. There is a budget to provide relief to every section of the society. Especially the middle class has been given relief in income tax in the budget. Along with this, with special concern for the youth, an announcement has also been made in this budget to launch Skill Development Scheme 4.0 for the youth. The dream of self-reliant India will be fulfilled in the budget. Overall, all sections have been taken care of in the budget. Something has been given to everyone in the budget. The budget will live up to the expectations of every section of the society. Verma said that this budget is a development-oriented and all-class budget.

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।