जिला सेनानी नगर सेना में भी भ्रष्टाचार की शिकायत : पोस्टिंग के लिये प्रतिमाह रुपयों की मांग

किरीट भाई ठक्कर, गरियाबंद। कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना में मनचाही तैनाती के लिये रुपयों की मांग की शिकायत मिली है। नगर सेना कार्यालय गरियाबंद में पदस्थ काल आउट प्रभारी जीतु सेन के विरुद्ध प्रति माह पोस्टिंग के लिये पैसों की मांग का आरोप लगाया गया है।

विदित हो कि नगर सैनिक क्रमांक 263 लोक सिंह कंवर के द्वारा जिला सेनानी अधिकारी रायपुर के समक्ष काल आउट प्रभारी जीतु सेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। लोक सिंह के मुताबिक जीतु सेन के द्वारा हर महीने पोस्टिंग के लिये रुपयों की मांग की जाती है, जिससे मैं काफी परेशान और प्रताड़ित हो चुका हूँ, नही देने पर अनाप शनाप ड्यूटी लगाता है। लोक सिंह कहते हैं कि जीतु सेन हर महीने 3 हजार रुपये की मांग करता है, मैं छोटा कर्मचारी हूँ, परिवार में वृद्ध माता पिता पत्नी बच्चे हैं मुश्किल से गुजारा होता है। इस तरह की अनुचित मांग मैं पूरी नही कर सकता।

एसडीएम तहसील कार्यालय में बरसों से तैनात है कुछ नगर सैनिक

जिले के कुछेक एसडीएम व तहसील कार्यालय तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में भी नगर सैनिकों की तैनाती है, इनमें से कई बरसों से एक ही जगह पोस्टेड है। जिससे शंका उतपन्न होती है। अब तो लोग भ्रमित हो चले है, उन्हें विभागीय कर्मचारी समझ लेते हैं। सूत्रों की माने तो मनचाही पोस्टिंग के लिये सभी से पैसा लिया जाता है। जिसे मनचाही तैनाती मिलती है वो कुछ रुपये न्योछावर करने में आना कानी नही करता और शिकायत भी नहीं करता। पर्दे के पीछे सब चलता है।

जिले में इतने नगर सैनिक

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 356 नगर सैनिक है। इनमें से 256 विभिन्न स्थानों में तैनात है। रिजर्व में 100 है। जानकारी मिली है कि इनमें से लगभग 50 ड्यूटी पर ही नही आते या समझिये की बस कागजी घोड़े दौड़ते है। किशोर कुमार का एक गीत है- तुम भी चलो… हम भी चले …. चलती रहे जिंदगी।

जांच जारी है ….

कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना रायपुर के पत्र दिनांक 01 अगस्त 2024 के अनुसार शिकायतकर्ता नगर सैनिक लोक सिंह को शिकायत के सम्बंध में बयान हेतु उपस्थित होने निर्देशित किया गया था। जानकारी मिली है कि बयान दर्ज किया जा चुका है। इस मामले में जिला सेनानी पुष्पराज सिंग से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि लोकसिंह की शिकायत पर जांच जारी है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।