रूवाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र में महिला आर.एच.ओ.की मांग

गरियाबंद। छुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत रूवाड़ के ग्रामीणों द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र रूवाड़ में महिला आर.एच.ओ. के तत्काल ज्वाइनिंग की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2016 – 17 से फीमेल आर.एच.ओ. चमेली दीवान की मूल पदस्थापना रूवाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र में है, किन्तु विभागीय अधिकारियों द्वारा उनकी सेवायें उप स्वास्थ्य केंद्र नवाडीह में ली जा रही है। इधर रूवाड़ में स्टाफ की कमी की वजह से स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो रही है।

ग्रामीण छबिराम बिसाहूराम पटेल भगवान सिंह गोवर्धन सिंह गंगाराम नेताम नरसिंग नेताम तथा सरपंच हुमन बाई नागेश उप सरपंच विक्की ठाकुर ग्राम पटेल कृष्ण कुमार ठाकुर के अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र में नियमानुसार एक पद आरएचओ ( मेल ) एक आर एच ओ ( फीमेल ) एक ए एन एम तथा एक सफाईकर्मी, इस तरह कुल चार पद में पदस्थापना होना चाहिये किन्तु चमेली दीवान की यहां मूल पदस्थापना होने के बावजूद उन्हें नवाडीह में रखा गया है, जो सरासर गलत है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।