बहु ने की सास की हत्या, फिर खाट पर सुलाया

बलरामपुर : रघुनाथ नगर पुलिस ने ग्राम सरना पटेलपारा में महिला को हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतिका के बहू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बहू ने डायन-टोनही के शक पर अपने सास की हत्या कर की थी।

महिला की हत्या हुई थी और उसकी लाश उसके घर में पड़ी थी। मृतका के बेटे ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि महिला की पीट कर हत्या की गई है, क्योंकि उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और खून भी निकल रहे थे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर मृतिका की बहू देवकुँवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया गया तो आरोपी बहु ने कहा कि पिछले साल उसके बच्चे की मौत हो गई थी और उसे शक था कि उसकी सास ने ही डायन टोनही करके उसके बच्चे को मार दिया है। इसी गुस्से में उसने रात में अपनी सास की हत्या कर दी थी। इस वारदात को अंजाम दिया और अपनी सास को हत्या करने के बाद खाट पर सुला दिया था।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।