Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

DA – कर्मचारियों को होगा जबरदस्त फायदा, महंगाई के भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है सरकार

दिल्ली : PM मोदी की अध्यक्षता में आज (16 मार्च 2022) कैबिनेट की बैठक होगी, यह कैबिनेट की मीटिंग दोपहर 1 बजे से शुरू होगी, अभी तक इस कैबिनेट मीटिंग के एजेंडा के बारे में ठीक जानकारी नहीं मिली है लेकिन, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार द्वारा होली त्यौहार का पहले से बड़ा तोहफा दिया जा सकता है, आज सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला ले सकती है।



अभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 31 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन, सरकार इसे 3 प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर सकती है. यह अहम कैबिनेट मीटिंग बजट सत्र के दूसरे दौर में रखी गई है. अगर आज सरकार 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को 73,440 से लेकर 2,32,152 20 रुपये तक के एरियर का लाभ मिलेगा



कर्मचारियों को होगा जोरदार फायदा

AICPI द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबित देश में दिसंबर 2021 में देश में मंदगाई दर करीब 34.04% तक पहुंच गई थी. अगर आज सरकार 3 प्रतिशत की मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लेती है तो ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी का फायदा मिल सकता है. इससे पहले सरकार ने अक्टूबर में डीए को 28 से बढ़ाकर 31 प्रतिशत तक कर दिया था. पहले यह माना जा रहा था कि सरकार साल की शुरुआत में ही डीए बढ़ोतरी का एलान कर सकती है लेकिन, जनवरी में इस पर फैसला नहीं दिया गया. अब जनवरी और फरवरी के महीने की सैलरी में बढ़त एरियर के रूप में दिया जाएगा।



बैसिक सैलरी पर मिल सकता है इतना लाभ

बेसिक सैलरी-18,000

पहले का डीए-31% पर 5,580 रुपये महीना

अब का डीए-34% पर 6,120 रुपये महीना



हर महीने होने वाली बढ़ोतरी- 6,120 – 5,580 = 540 रुपये

एक साल में बढ़ने वाली सैलरी-540×12= 6,480 रुपये

कुल डीए एक साल का- 73,440 रुपये

Maximum बेसिक सैलरी पर मिलेगी इतना लाभ-

बेसिक सैलरी-56,900

पहले का डीए-31% पर 17,639 रुपये प्रति महीना



अब का डीए-34% पर 19,346 रुपये प्रति महीना

हर महीने होने वाली बढ़ता-19346-17639 = 1707 रुपये महीना

एक साल में बढ़ने वाली सैलरी- 1707 x 12 = 20,484 रुपये

कुल डीए एक साल का- 19346 X 12 = 2,32,152 रुपये

Exit mobile version