घटारानी जतमई झरझरा धाम में पंचमी के दिन लगी श्रद्धालुओं की भीड़

गरियाबंद : घटारानी जतमई झरझरा धाम में पंचमी के दिन लगी श्रद्धालुओं की भीड़। गरियाबंद पंचमी के दिन घटारानी जतमई झरझरा मां के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ शारदीय नवरात्रि पर्व में घटारानी माता के दरबार में हजारों श्रद्धालुओ गण दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

देवी जश गीतों का भजन रोजाना चल रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिए घटारानी में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटारानी विकास समिति द्वारा भण्डारे की व्यवस्था की गई है हजारों श्रद्धालुओं को रोजाना भण्डारे में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। लाकडाउन खुलने के बाद शारदीय नवरात्रि में 2020 के अपेक्षा यात्रियों की संख्या में 50 प्रतिशत कमी देखी गई।

जिससे व्यापारियों को 2022 शारदीय नवरात्रि में नुकसान पहुंचा है व्यापार पुरी तरह ठप नजर आ रहा है। पर्यटक घटारानी जतमई झरझरा माता के दर्शन के लिए सुबह से पहुंच रहे हैं आज पंचमी के दिन देवी जश गीतों का भजन संध्या आरती का आयोजन किया गया देवी माता में श्रंगार चढ़ाया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।