
रायपुर _भाजपा युवा नेता बिकाश शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही झूठ की राजनीति करती आई है और आज भी वह झूठी खुशफहमी में जी रही है।
उन्होंने कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यालय घेराव की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुबह 11 बजे से भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इंतजार होता रहा, लेकिन संख्या बल के अभाव में कांग्रेस पार्टी भाजपा कार्यालय के आसपास भी नहीं पहुंच सकी।
शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता अब भ्रष्ट कांग्रेस नेताओं का साथ देने को तैयार नहीं हैं, यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी को अब आंदोलन, प्रदर्शन या घेराव के लिए कार्यकर्ता तक नहीं मिल पा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का यह तथाकथित घेराव और प्रदर्शन पूरी तरह से “सुपर डुपर फ्लॉप” साबित हुआ है, जिससे यह साफ हो गया है कि प्रदेश में कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है।