महाविद्यालय रानीतराई : “युवा आर्थिक क्रांति लायें”-डॉ.राकेश मिंज

बोरिद :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्राम बोरिद में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का चतुर्थ दिवस आज संपन्न हुआ । जिसमें बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राकेश मिंज प्राध्यापक – वाणिज्य , शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित थे । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण दिए तथा शिविर में आए हुए सभी स्वयं सेवकों से हाल चाल और इन शिविर के 4 दिन के अनुभव को जाने । तथा सभी स्वयंसेवकों को योग और प्रणायाम के बारे में भी बताए । बौद्धिक परिचर्चा में डॉ. राकेश मिंज ने अर्थव्यवस्था के सुधार में युवाओं की भूमिका के बारे में बताते हुए कहते है की जिस देश में इतनी आबादी युवा की है यदि इन युवाओं को कुशलता में परिवर्तित किया जाए तो निश्चित रूप से ही इस देश की अर्थव्यवस्था की दिशा और दशा बदल सकती है । हम जनसंख्या वृद्धि को नकारात्मक रूप से देखते हैं । हम अर्थशास्त्र में भी पढ़ते हैं कि कई योजना जनसंख्या वृद्धि कारण सफल नहीं हो पता है। यदि हम इस बड़ी आबादी को कुशल हाथों में परिवर्तित कर दे तो , हमारे देश की जो अर्थव्यवस्था है बहुत तेजी से आगे बढ़ सकती है । आज से हम 50 या 60 साल पहले की बात करें तो जीडीपी में चीन हमसे बहुत पीछे था लेकिन उस समय चीन की जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रहा था । उस समय तक चीन कई सालों तक विश्व का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बना । लेकिन चीन ने उसे अपना कमजोरी नहीं समझा बल्कि उसने उसको अपना ताकत बना लिया और युवाओं को शुरू से ही खेल और कुशल हाथों में परिवर्तन करने में लगा दिया । वहां कुछ इस प्रकार का प्रणाली बना दिया की छोटे स्कूल से ही उनकी दिशा तय कर दी जाती है । इसलिए आज चीन बहुत आगे निकल गया है । यदि कुछ इस प्रकार का कार्य हम भी करे तो , तो निश्चित रूप से भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार होगी और अर्थव्यवस्था में हम बहुत आगे जा सकते हैं । डॉ राकेश मिंज ने सभी स्वयंसेवकों को भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने में युवाओं को आगे आने की बात कही । इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणुका वर्मा ने किया। तथा आभार व्यक्त सुश्री भारती गायकवाड़ ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आलोक शुक्ला , अतिथि व्याख्याता में श्री दानेश्वर प्रसाद , दलनायक दुर्गेश वर्मा, दलनायिका चेतना सिन्हा सहित महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 48 स्वयं सेवक उपस्थित थे ।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।