शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किये आदेश
कोरिया 15 दिसम्बर 2023/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर तथा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी 2024 तक के लिए जिले में संचालित विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के तहत जिले में दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं की प्रथम पाली प्रातः 09ः00 बजे से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 12ः45 बजे से शाम 04ः15 बजे तक सोमवार से शनिवार खुलेंगे। वहीं एक पाली में संचालित शालाएँ सोमवार से शनिवार प्रातः 10ः30 बजे से सायं 03ः30 तक खुली रहेंगी ।