Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

UPSC की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई, कहा – बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के सभी अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम साय ने कहा कि, आप सभी चयनित युवाओं ने न केवल अपने परिजनों, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया है। और यह सफलता आपकी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि, आप सभी युवा साथी पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता से कार्य करते हुए जनता की सेवा करेंगे और देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़े :- Gold-Silver Investment 2025 : 1 लाख रूपये छूने को तैयार है सोना, तेजी से बढ़ रही कीमत, जानिए 1 किलो चांदी की कीमत…

मुख्यमंत्री ने आज विशेष रूप से 65वां रैंक प्राप्त करने आने वाली पूर्वा अग्रवाल से दूरभाष पर संवाद कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने उनके दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया है। यह पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे इन सफल प्रतिभाओं से प्रेरणा लें और सतत प्रयासों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

यह भी पढ़े : School Summer Vacation : स्कूलों में बदला ग्रीष्मकालीन अवकाश का समय, जानिए कब से शुरू होगा छुट्टी…

Exit mobile version