हमारे बच्चे, हमारा स्कूल स्वच्छता अभियान से शासकीय शालाओं में व्यापक पैमाने पर की गई साफ-सफाई

दीपक साहू, राजनांदगांव : जिले में शाला प्रवेशोत्सव पूर्व शासकीय शालाओ की सफाई के लिए  डोमन सिंह,कलेक्टर राजनांदगांव ,अमित कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, राजनांदगांव, राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव, के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्वच्छता महा अभियान के तहत सभी शासकीय शालाओ व आसपास परिसर में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई की गई।



सफाई के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में प्रारंभ किये गये इस अभियान में सबकी विशेष सहभागिता रही। हाथों में झाडू लेकर सभी सफाई अभियान में जुट गए। शासकीय शालाओ की सफाई में सभी ने विशेष उत्साह एवं रूचि ली। स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के लिए सतीश ब्यौहरे जिला मिशन समन्वयक, मो रफीक अंसारी, पी आर झाड़े ,के पी विश्वकर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक ,समग्र शिक्षा, राजनादागाव द्वारा विकास खण्ड छुरिया एवम् डोगरगाव के शालाओं मे पहुंच कर स्वच्छता अभियान मे शिक्षक, स्कूल के शाला प्रबंध समिति, जन जागरूकता समिति, पंचायत प्रतिनिधियो के साथ मिल कर स्वच्छताअभियान में लगे लोगो का उत्साह वर्धन किया।



डीएमसी के टीम द्वारा आज विकासखंड छुरिया के ग्राम की शाला महाराजपुर, शिकारी टोला, झिथराटोला, रामपुर, रंगीटोला, तथा विकास खंड  डोंगरगांव के तुमड़ीबोड़, कोहका, टप्पा तिलईरवार ग्रामो की शालाओं का भ्रमण किया । उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार 26 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना है ।



इसी परिपेक्ष्य मे कलेक्टर द्वारा शाला खुलने के पूर्व एक दिवसीय स्वच्छता महा आभियान 24 जून शनिवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक शासकीय शालाओ की साफ-सफाई की जा रही है।  शाला प्रवेशोत्सव 2023-24 के सफल आयोजन की पूर्व तैयारी हेतु जिले के समस्त 1336 शासकीय विद्यालयों में सम्मानित जन प्रतिनिधियों, SMDC के सदस्यों, ग्रामवासियों ,अभिभावकों एवम विद्यालयीन स्टाफ के सहयोग से आज सुबह 07 से 09 बजे तक स्वच्छता महा अभियान चला कर कक्षा कक्ष एवम विद्यालय परिसर की साफ सफाई एवम रंग रोगन किया किया गया।



सतीश ब्यौहरे जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, राजनादगांव ने बताया कि इस  स्वच्छता महा अभियान का मुख्य उद्देश्य जहां शत प्रतिशत नामांकन है वही समाज को विद्यालय के निकट लाना भी है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कलेक्टर महोदय के द्वारा स्वच्छता महा अभियान का आह्वान जिले के सम्मानित नागरिको शिक्षको व समुदाय के लोगो से किया गया है

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।