“विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिले भर में स्वच्छता अभियान, कलेक्टर के निर्देश पर सभी जनपद पंचायत अंतर्गत ली गई स्वच्छता की शपथ”
कोरिया : 15 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगामी आयोजन के पूर्व आज कोरिया एवं एमसीबी जिले के सभी जनपदों में अलग अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया और स्वच्छता की शपथ ली गई। भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा आरम्भ की गई है इसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान प्रारम्भ किया गया। कोरिया जिले के जनपद पंचायत सोनहत और बैकुंठपुर सहित एमसीबी जिले के जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़, भरतपुर और खड़गंवा के अलग अलग ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई और शपथ दिलाई गई। इस सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह और एमसीबी कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशन में दोनों जिलों के सभी पांच जनपद पंचायत के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा।