दुर्ग/पाटन (संतोष देवांगन) : पाटन अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में बाल सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम किया गया जहा स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, चित्रकला का भी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। आपको बता दे कि पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पाटन अनुविभाग पुलिस के सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के स्कूल में जाकर बच्चों से मिले एवं उन्हें ‘गुड टच बैड टच’, महिला संबंधी अपराध की जानकारी, साइबर फ्रॉड की जानकारी, यातायात जागरूकता, हमर बेटी-हमर मान कार्यक्रम, अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी दी गई ।
इस दौरान थाना अमलेश्वर के साकरा स्कूल में, थाना पाटन के पाटन स्कूल, थाना उतई के डुण्डेरा स्कूल, थाना अंडा के अंडा स्कूल, रानीतराई के रानीतराई स्कूल एवं जामगांव(आर) थाना द्वारा जामगांव(आर) स्कूल मे, मचान्दुर चौकी में ग्राम कातरो स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आपको बता दे की SDOP श्री देवांश सिंह राठौर के निर्देशानुसार आज पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी छह थाना के थाना प्रभारियों व स्टॉफ द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों के स्कूलों मे जाकर ग्राम साकरा शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में जाकर के बच्चों को ‘यातायात के नियमों’, साइबर क्राइम, ‘गुड टच बैड टच’ इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।
वही रानीतराई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे जाकर बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में एवं महिला संबंधी अपराध, गुड टच बैड टच, एटीएम फ्रॉड एवं साइबर.क्राइम के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया गया। तो वही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डुंडेरा मे बच्चो को गुड टच बैड टच, सायबर अपराध, बाल अपराध के सम्बन्ध मे जानकारी दिया गया। इस अवसर पर सभी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के पालकगण एवं थाना प्रभारियों सहित पुलिस स्टॉफगण भी उपस्थित रहे ।