Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सांय सांय होगा विकास : चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का जनकपुर दौरा,लोकसभा चुनाव मे मिलेगा लाभ?

 

जनकपुर : सांय सांय होगा विकास,सांय सांय का नारा दिए मुख्यमंत्री ,दोनों दीदी मिलकर करेंगे काम,जनकपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि अब जनकपुर क्षेत्र का विकास सांय सांय होगा हर काम जो क्षेत्र के लिये जरूरी है वो सभी विकास कार्यो को गति दी जाएगी वहीं पिछले पंचवर्षीय के कांग्रेस सरकार को विफल बताए उनके एक भी सांसद नहीं बनने देने की भी अपील की। 

वहीं क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने जनता से अर्जी लगाते हुए कोरबा लोकसभा क्षेत्र से सांसद पद प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए वोट मंगा उन्होंने कहा कि मैं जो भी वादा पिछले दिनों की हुँ उसे मैं और मेरी बहन सरोज दोनों मिलकर पूरा करेंगे ,वहीं सरोज पांडेय ने भी कोटाडोल व केल्हारी को विकास खंड बनाने की बारी है जनता का आशिर्वाद मिला तो हर विकास कार्य तेजी से किये जायेंगे। 

 मनेंद्रगढ़ से घुघरी तक सड़क का निर्माण किया जायेगा मवई नदी में पुल भी बनेगा,बीजेपी की सरकार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की बात को लेकर पूरे जोर से जनता से आशिर्वाद मांगते हुए सभी सभा को सम्बोधित किये,भरतपुर सोनहत के विकास बहुत क्षेत्र में नेटवर्क समस्या है उसको भी जल्दी से पूरा करेंगे ,पूरे जिले के बीजेपी के कार्यकर्ता व नेताओं का सभा में उपस्थिती रही।

Exit mobile version