Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया इस्तीफा …. जाने क्यों?, इस्तीफा को लेकर शुरू हुई राजनीति

Dipty CM Ka TyagPatra

संतोष देवांगन/रायपुर : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने आज अपने पद से अपना त्याग पत्र दिया। आपको ज्ञात हो कि विजय शर्मा जी विधानसभा चुनाव लड़ने के पहले जिला कबीरधाम कवर्धा के क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य और जिला पंचायत सभापति थे।

उसके बाद वे कवर्धा विधायक बने एवं उसके बाद श्री शर्मा भाजपा से छत्तीसगढ़ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री बनाए गए, इसलिए उन्होंने आज जिला पंचायत कबीरधाम पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य से अपना त्याग पत्र दे दिया। वही त्याग पत्र देने के पहले श्री शर्मा अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और जनता का धन्यवाद करते हुए आभार जताया।

इस्तीफा को लेकर राजनीति शुरू : वही दूसरी ओर इस्तीफा को लेकर जिला में राजनीति शुरू हो गई है। वही कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने इस्तीफा को नियम विरुद्ध बताया है, उन्होंने कहा है कि पंचायती राज अधिनियम में सदस्य को इस्तीफा देने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस्तीफा दिया है, जो किसी भी नियम में नहीं है? ।

Exit mobile version