जांजगीर चांपा : पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध नशीले पदार्थ अंकुश लगाने के लिए जांजगीर जिला पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 90000 रुपय के गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना शिवरीनारायण को 23 मई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति मोटर सायकल HF Deluxe में एक बोरी में पेट्रोल टंकी के ऊपर रखकर गांजा लेकर शिवरीनारायण कि ओर आने वाला है कि सूचना पर SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में रेड कार्यवाही किया गया।
यह भी पढ़े :- पुलिस थाना से दुष्कर्म का आरोपी फरार, SP ने टीआई समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
इस मौके पर आरोपी दीपक कुमार पटेल निवासी बसंतपुर पुलिस थाना जांजगीर के कब्जे से 6 किलो 90 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 90,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व मोबाईल जुमला कीमती 155000 रूपये को बरामद किया जाकर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 192/25 धारा 20 (बी) NDPS act पंजीबद्ध किया गया। आरोपी दीपक कुमार पटेल को गांजा खरीदी के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुकेश पाटले निवासी पुरैना नाम के व्यक्ति से गांजा खरीदना बताया जाने से उसको, उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गांजा बेचने का जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह भी पढ़े :- “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर अधिवक्ता परिषद दुर्ग के द्वारा किया गया संगोष्ठी का आयोजन
यह भी पढ़े :- 2 दोस्तों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी हुए गिरफ्तार
यह भी पढ़े :- लाखो का माल बरामद, छड़ सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
