राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन राजनांदगॉव की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे की अनुशंसा पर जिला फेडरेशन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों के नामों का प्रस्ताव प्रांतीय संगठन से अनुमोदन हेतु भेजा गया था। उक्त प्रस्ताव पर प्रांताध्यक्ष का अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात् छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, जिला इकाई राजनांदगॉव में निम्नानुसार पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया है।
प्रांत स्तर से प्राप्त अनुमोदन अनुसार संरक्षक मुकुल साव एवं जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा गठित जिला कार्यकारिणी में सचिव पद पर पी.आर.झाडे़े, कोषाध्यक्ष पद पर सोहन निषाद, विधिक सलाहकार के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता रूपेश दुबे, प्रवक्ता सुधांशू सिंह, मीडिया प्रभारी के पद पर मुन्ना यादव, उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल कलीम खान, देवेश साहू, श्रीश कुमार पाण्डेय, योगेश साहू, सहसचिव पद पर राजेन्द्र देवांगन, रूपेश तिवारी, पोषण साहू, संगठन मंत्री पद पर संजीव मिश्रा, डॉ.आकांक्षा विश्वकर्मा, जितेन्द्र चन्द्राकर, संयुक्त मंत्री पद पर विरेन्द्र रंगारी, नवीन कुमार महोबिया।
सुभाष पटेल, प्रचार प्रसार मंत्री ईश्वर कुमार मेश्राम, मिलिन्द कुमार मेश्राम, रविन्द्र सिंह ठाकुर, प्रांतीय प्रतिनिधि सभा का सदस्य के रूप में पी.एल.साहू एवं खिलेन्द्र गौतम को दायित्व दिया गया है जबकि कार्यकारिणी सदस्यगण के रूप में दीपक सिन्हा, डॉ.खिलेश्वरी साव, शिव प्रसाद जोशी, नरेश प्रसाद दुबे, जितेन्द्र बघेल, विद्यानन्द डोंगरे, भूषण साव, लीलाधर सेन, हेमन्त दोन्देलकर, श्रीकेश शर्मा, पुष्पेन्द्र साहू को दायित्व सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने राजनांदगॉव जिला के नवगठित कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुए आशा व्यक्त की है कि आपकी टीम शिक्षकों के हितसंवर्धन एवं कल्याणार्थ राजनंादगॉव जिले में बेहतर कार्य करते हुए छ.ग.प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संगठन की विचारधारा को मजबूती प्रदान करेंगे।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट