छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में BSF जवान की मौत, ऑपरेशन सिंदूर में था शामिल.. पत्नी से मिलने जा रहा था ससुराल!

जशपुर : देश की सेवा कर वापिस लौटे बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलवंत पन्ना के रूप में की गई है, जो हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेकर घर वापिस लौटा था। यह दुर्घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के गिनाबहार में हुआ है, जहां स्कूटी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी तब, जवान कुलवंत पन्ना राजस्थान के जैसलमेर डाबला में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) पर तैनात था। दो दिन पहले ही वह छुट्टी पर अपने घर लौटा था। मंगलवार को बीएसएफ जवान कुलवंत स्कूटी में सवार होकर अपनी ससुराल पत्नी से मिलने जा रहा था, तभी उनकी गाड़ी पुलिया से टकरा गई।

इस हादसे में जवान को गंभीर चोटें आईं। घायल आस्था में उसे इलाज के लिए तत्काल कुनकुरी होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।