सूरजपुर : सूरजपुर जिला में लगातार हो रही बारिश ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिला में लगातार बारिश होने से कई जगह पर पुल-पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव चल रहा है। इससे कई गांव से संपर्क टूट गया है। बता दे कि, कलुआ मार्ग में नाले पर बना पुल जो प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कई वर्ष पहले बनाया गया था।
वह आज रविवार को भारी बारिश की वजह से टूट कर बह गया, जिससे कई गांवों से संपर्क टूट गया है। वहीं स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन और विभाग से जल्द से जल्द पुल का बनाने की मांग कर रही है।