दुर्ग-बोरसी : आज दिनांक 12 जून 2022 को युवाशक्ति संगठन -बोरसी, जीविका महिला स्व सहायता समूह बोरसी के संयुक्त तत्वाधान में युवाओ द्वारा शा. उ. मा. विद्यालय बोरसी , विकासखण्ड – दुर्ग में *जीना है तो वृक्ष लगाये अभियान* के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय बघेल जी (सांसद दुर्ग लोकसभा), सांसद बघेल जी ने पर्यावरण पखवाड़े के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान जनमानस से किए ।
बता दें की वर्ष भर में कम से कम एक पेड़ लगाने एवं उसका जीवन भर संरक्षण करने की बात कही,विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमती रजनी रजक (लोक कलाकार ,राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त),श्री अवधेश विश्वकर्मा (DOC),श्रीमती आरती मिश्रा (लेखापाल, नेहरू युवा केन्द्र,दुर्ग) एवं विशेष अतिथिगन में श्री पोषण साहू (तहसील अध्यक्ष साहूसमाज, दुर्ग), श्री नंदलाल साहू(प्रदेश अध्यक्ष, साहूसमाज) , श्री खिलावन साहू (पूर्व तहसील अध्यक्ष, साहू समाज) , जितेंद्र साहू (युवाप्रकोष्ठ, साहू समाज) इत्यादि उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गायत्री साहू (पार्षद वार्ड-52 ,बोरसी) द्वारा किया गया ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी के प्राचार्य श्री गंगबेर जी ने विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी एवं शाला परिवार के विभिन्न मांगों को अतिथियों के समक्ष रखे ।, जिसको सांसद जी द्वारा जल्द- से-जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया गया, साथ संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान की सराहना भी किया गया ,लोक कलाकार श्रीमती रजनी दीदी द्वारा सुमधुर संगीत गाकर युवाओ को ऊर्जावान किया गया और उन्होंने 1 पौधा लगाकर संरक्षित करना 10 बच्चों को पालने जितना कठिन बताया गया जो कार्य संगठन के युवाओ द्वारा किया जा रहा निश्चित ही बधाई के पात्र है ऐसा उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा, मंच का संचालन शिक्षक नरोत्तम साहू जी एवं शिक्षक खिलेंन्द्र साहू जी द्वारा किया गया |
आज हमारे द्वारा 2 नीम ,2 बादाम एवं 1 कदम का पौधा अतिथियों के करकमलों से रोपित कर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया | आज के इस अभियान में युवाशक्ति संगठन के अध्यक्ष प्रशांत साहू, चाणक्य साहू, कन्हैया साहू, सुरेन्द्र साहू,सुशील साहू, विजेंद्र साहू, भूपेंद्र,मेष कुमार, रवि प्रकाश, बसंत साहू, संतोष चंद्राकर , विजय साहू, गंभीर साहू, कृष्णा देशमुख, शुभम साहू, हर्ष साहू एवं जीविका महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू, पेमेश्वरी साहू, सविता साहू,झमीता साहू, श्रीमती पांडेय ।
काजल साहू, दमयंती साहू, आरती यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, विशाल दीप नायर,बद्री सिंह, पोखन लाल साहू, कमलेश पांडेय,मिथलेश सिंह, शिवा साहू,प्रकाश सामंत, भानु साहू, सुरेंद्र साहू,निखिल साहू, शौर्य साहू, सौम्या साहू, जयस साहू, भूषण साहू सहित महिला समूह,स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं, यूथ टीम, युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती माया ढवले जी ने किया ।