बड़ा हादसा : नदी पार करते समय नाव पलटी, लाखों रुपयों का समान बहा, 5 लोगों ने तैरकर बचाई जान

कांकेर : कांकेर जिला अंतर्गत छोटेबैठिया क्षेत्र के कोटरी नदी (Kotri River) में आज नदी पार करते समय एक नाव बीच नदी में पलट गई। इस घटना के वक्‍त नाव में 5 लोग सवार थे। और साथ ही नाव में काफी समान भी रखा हुआ था। नाव सवार पांचों लोग तैरना जानते थे। इस वजह से पांचो तैरकर सुरक्षित जगह पहुंचे। पांचो की जान बच गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव पर सवार लोग व्‍यापारी हैं।



साप्‍ताहिक बाजार में समान बेचने के लिए जा रहे थे। और नाव जैसे ही नदी के बीच में पहुंची अचानक जल स्‍तर के साथ बहाव तेज हो गया। बताया जा रहा है कि नाव में समान रखने के कारण नाव का वजन बढ़ गया था, और ऐसे में नाव का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते नाव पलट गई। इस खबर से हम आपको अपडेट देते रहेंगे बने रहे “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” पर

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।