कोरिया/बैकुंठपुर : 1 फरवरी को कोरिया जिले अंतर्गत बैकुंठपुर में झुमका महोत्सव के प्रथम दिवस पर झुमका बोट क्लब समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय का शुभ आगमन हुआ। जो कोरिया भाजपा परिवार सहित समस्त जिले वासियों में इस बात का उल्लास रहा की राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहली बार और जोरदार तरीके से उनसे मुखातिब हुए।
जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कोरिया भाजपा परिवार के एक एक सदस्य को मंच में बुलाकर माननीय मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत अभिनंदन कराया गया जिससे भाजपाईयों में खुशी और जोश का माहौल रहा । मंच का संचालन प्रशासन की ओर से रुद्र मिश्रा के द्वारा किया गया जिसमे कार्यक्रम के आजोयक जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,विधायक बैकुंठपुर भईया लाल राजवाड़े सहित भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल का प्रशासनिक रूप से स्वागत उद्बोधन किया ।
कार्यक्रम के मंच में उद्बोधन हेतु सर्वप्रथम कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े को आमंत्रित किया गया जिसमे भईया लाल राजवाड़े की ओर से कोरिया की धरती में माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष मंच और पत्र के माध्यम से कोरिया जिले में झुमका जलाशय बैकुण्ठपुर एवं घुनघुटटा जलाशय सोनहत को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जाना, कोरिया जिले में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाओ के दृश्टिगत कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित झुमका जलाशय में पर्यटन के विकास हेतु मांग ।
घुनघुट्टा जलाशय के पास पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्री हाउस तथा अन्य क्षेत्रीय विकास कार्य किये जा रहे है। जिसमे घुनघुटटा जलाशय पर्यटक स्थल घोषित होने पर वहां पर भी मोटर वोट, पैडल वोट तथा अन्य सुविधाओ की मांग । कोरिया जिले में नालन्दा परिसर की स्वीकृति – कोरिया जिला सुदूर आदिवासी अंचल में स्थित है जहां पर उच्च स्तर की गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध नही है। जिले में इस हेतु बैकुण्ठपुर के आनी में स्थल का चयन किया जा चुका है तथा नालन्दा परिसर की स्थापना की मांग, जिसकी लागत करीब 13.50 करोड है ।
Stock Market : शेयर बाजार पर दिखा बजट का असर, इस कंपनी ने बनाया नया ताबड़तोड़ रिकॉर्ड
कोरिया को राजस्व संभाग से जिले के विभाजन पश्चात कोरिया जिले के आम नागरिकों में व्याप्त रोश समाप्त होगा साथ ही कोरिया जिले के विकास तथा आम जनता की सुविधाओं को बल मिलेगा इसलिए कोरिया जिले को राजस्व संभाग घोषित करने की मांग । लॉ कालेज, बी एड कालेज, नर्सिंग कॉलेज, सड़क चौड़ीकरण सहित अधिकारी कर्मचारी ट्रांजिट हॉस्टल जैसी मांग रखी गई। जिसमे माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा नालंदा लाइब्रेरी,सड़क चौड़ी करण,झुमका – घुनघुट्टा पर्यटन विकास और ट्रांजिट हॉस्टल की मांग को स्वीकृति दी गई।
Local News : गरीब, किसान, महिला और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट – विधायक रेणुका सिंह
साथ ही एम्स की स्थापना को लेकर माननीय स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी अपनी ओर से कराने का वादा किया और बैकुंठपुर जिला अस्पताल को हाई टेक अस्पताल सहित तमाम सुविधा देने की बात कही। विधायक भईया लाल राजवाड़े की अन्य मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री ने आगामी पूरा किए जाने की बात कही।उद्बोधन की अगली कड़ी में कार्यक्रम के अतिथि स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता जिला प्रशासन सहित कोरिया वासियों को आयोजन की बधाई देते हुए कहा की अब हम आप सभी कोरिया सहित समस्त प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओं के क्षेत्र में अकल्पनीय कार्य करेंगे और राज्य की जनता को अच्छी स्वास्थ सेवाएं देंगे । साथ ही उन्होंने ने कोरिया जिला अस्पताल को बेहतर और हाई टेक सुविधाओं वाला अस्पताल बनाने वादा किया।
मुख्य उद्बोधन की कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरिया वासियों को अयोध्या रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए अयोध्या राम लला दर्शन के लिए कोरिया वासियों को आमंत्रित किया । तत्पश्चात प्रदेश में सरकार बनते ही मोदी की गारंटी बावत धान के दो वर्षों का बोनस भुगतान,18 लाख आवास,21 क्विंटल धान 31 सौ रुपए समर्थन मूल्य पर खरीदी सहित महतारी वंदन योजना से प्रत्येक विवाहित महिला को 12 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग जैसी घोषणाओं को पूरा करने की बात कही गई है और बताया गया की उनकी रूपरेखा को साकार रूप दिया जा रहा है और मोदी की गारंटी का एक एक वादा इसी तरह पूरा किया जाएगा और जिससे समूचे राज्य में विकास की गंगा बहेगी।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने अन्य विकास कार्यों की घोषणा करते हुए करीब 74 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान किया और झुमका महोत्सव के अवसर पर झुमका जलाशय जल विहार हेतु 5 शिकारा बोट का उद्घाटन किया और शिकारा बोट की सवारी का भी लुत्फ उठाया । झुमका महोत्सव के प्रथम दिवस आयोजन पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।और रात में कई तरह के मनोरंजन और गीत संगीत का आयोजन निर्धारित रहा।
आयोजन के मंच पर मुख्य रूप से मुख्य मंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,विधायक भईया लाल राजवाड़े,कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,सहित जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,लक्ष्मण राजवाड़े,विमल कांत गुप्ता,भानूपाल,वंदना राजवाड़े,नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे,राजेश सिंह,रेणुका सिंह,सौभाग्यवती सिंह,सुनीता कुर्रे सहित जिला प्रशासन के मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे।