बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गयी

नगर के गांधी मैदान में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, जिले में 19 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का शिलान्यास : जनजाति सदस्यों एवं हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
गरियाबंद । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। जिले में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन गरियाबंद के गांधी मैदान में किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर देश की जनता को संबोधित किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री का सम्बोधन देखा-सुना। उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान बिरसा आज भी हमारे समाज में एक आस्था के प्रतीक बने हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में 150 रूपये का चांदी का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। साथ ही 6 हजार 640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
गरियाबंद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 19 करोड़ 86 लाख रूपये से अधिक के 6 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों सहित कलेक्टर, एसपी एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंच से हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर स्टॉलों में भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का भी शुभारंभ किया गया। साथ ही हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।