*➡️ कहा – भाजपा सरकार किसानों की परेशानी को समझे*
राजनांदगांव (दीपक साहू) । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने छत्तीसगढ़ में सेवा सहकारी समितियां के माध्यम से सरकार द्वारा समर्थन दर पर की जाने वाली समय सीमा में संशोधन की मांग उठाई है। श्री साहू ने कहा कि धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने वाली है। सरकार धान खरीदी 15 दिन पहले शुरू करें। क्योंकि किसाने की शीघ्र पकने वाली धान की फसल पकने लगी है और कुछ दिनों बाद वह इसकी मिजाई भी हो जाएगी। किसानों को अपने उपज महीना व 15 दिन संभाल कर रखनी पड़ेगी। इस दौरान उन्हें जगह समस्या तो रहेगी चूहे मवेशी और अन्य तरह की परेशानी उठानी पड़ेगी।⬇️शेष निचे⬇️
श्री साहू ने आगे कहा कि किसान चाहता है। कि फसल मिजाई हो जाएगी और जल्द ही सोसाइटी पहुंचाएं। 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने से शुरुआती दौर में हरुना धान बंपर पहुंचेगी। अगर 15 नवंबर से खरीदी शुरू होती है। तो हरुना और माई दोनों किस्म की धान बेचने किसान बहुत बड़ी मात्रा में सोसाइटी ले जाएंगे। जिससे किसानों को समिति कर्मचारियों को आपाधापी होगी और सोसाइटियों में जाम की स्थिति बनेगी। इसलिए ठीक साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है। कि धान खरीदी की समाप्ति की तिथि भी 15 दिन आगे की जाए। क्योंकि इस साल छत्तीसगढ़ में बंपर उत्पादन की स्थिति दिख रही है। साथ ही किसानों को भुगतान के लिए पैसों की व्यवस्था अग्रिम रूप से करने की सलाह दी है। जिससे किसानों को होने वाली समस्या आसानी से हल हो सके।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट