मुख्यमंत्री के दौरे से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मारक के लोकार्पण की तैयारी में जुटे क्षेत्र के लोग

गरियाबंद/देवभोग : देवभोग के हृदय स्थल पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र जी का स्मारक बनकर तैयार है जिसका अनावरण हेतु 3 वर्षों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार बांट जोह रहा है, अब जब मुख्यमंत्री देवभोग के दौरे पर आने वाले हैं इस बात की खबर लगते ही क्षेत्र के लोग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मारक के आसपास श्रमदान कर साफ सफाई में लगे हुए हैं एवं सभी श्रमदान करने वालों के मुख पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है, क्योंकि यही ग्रामीण एवं क्षेत्र के लोग कब से इसी घड़ी का इंतजार कर रहे हैं कि कब इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र के स्मारक का अनावरण हो इस श्रमदान में लगे लोगों का कहना है कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं जो हमें यह अवसर मिल रहा है।

क्योंकि पूर्व में ये महात्मा गांधी के अंगरक्षक थे एवं महात्मा गांधी के कई कार्यक्रमों में सम्मिलित भी हुए तथा महात्मा गांधी ने इनकी देश के प्रति भक्ति एवं कार्यकुशलता को देखते हुए कमर घड़ी भी इन्हें भेंट स्वरूप दिए थे और जब यह स्मारक अनावरण के लिए तैयार है तो मुख्यमंत्री की आने की खुशी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार वालों एवं यहां के क्षेत्रवासी बढ़-चढ़कर साफ सफाई में लगे हुए हैं।

पंडित मिश्र को आजादी की जानकारी आकाशवाणी के माध्यम से रात को जब पता चला तो पंडित मिश्र एवं देवभोग के ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी के माध्यम से ही विजय स्मारक का रातो रात निर्माण किया था। इसीलिए अब यह क्षेत्रवासी इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री के दौरे पर इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के मूर्ति का अनावरण हो।

इस स्मारक की साफ सफाई करने वालों में सिद्धेश्वर माझी,नरसिंह मांझी,रोशन मांझी,शेषनारायण यदु,राम यदु,मोहन मांझी,संतोष मांझी,उग्रसेन यादव,भोलेश्वर मांझी,नीलाम्बर मांझी,विकास मांझी,हरिशंकर मांझी,भुनेश्वर मांझी,प्रदीप माँझी,देवा यादव,सन्त नागेश,प्रकाश यादव,प्रशांत माँझी,ख़िरसिंह मांझी,दशनथ मांझी,सचिन दाऊ, गौरीशंकर यादव,भानु यादव,डोमबुढा यादव,कालिया यादव,ख़िरसिंह यादव,कैलाश यादव,मन्नू यादव, गुड्डू खान, बंशी लाल दूर्गा, बिहारी लाल सिन्हा, तुलाराम सिन्हा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।