✍️ Chhattisgarh24news.com जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -कृष्ण मोहन निगम सरगुजा छत्तीसगढ़, द्वितीय स्थान- दिलीप जोशी उज्जैन मध्यप्रदेश, तथा तृतीय स्थान- सत्येंद्र तिवारी रायपुर ने किया प्राप्त
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिन्दी साहित्य भारती गरियाबंद ने माता कौशल्या के जीवनी पर आधारित काव्य लेखन प्रतियोगिता का परिणाम आनलाइन गूगल मीट के माध्यम से घोषित किया। ज्ञात हो कि कार्यक्रम के संयोजक राष्टपति पुरस्कृत शिक्षक डा.मुन्नालाल देवदास ने प्रतियोगिता हेतु श्री राम की जननी माता कौशल्या के पौराणिक इतिहास पर आधारित रचनाएँ आमंत्रित किया था।
यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने किया महिलाओं के साथ धोखा- सरोज पांडेय
इस अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश,राजस्थान,पश्चिम बंगाल,बैंगलोर,सहित देशभर के लगभग 115 प्रतिभागी कवि साहित्यकारों ने बढचढकर भाग लिया था!रचनाकारों के रचनाओं का मूल्यांकन हेतु निर्णायक मंडल गठित किया गया था!जिसमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ साहित्यकार राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक सीताराम साहू”श्याम”एवं जगदीश देशमुख जी शामिल थे!
10 प्रतिभागी कवि-साहित्यकारों को किया गया सांत्वना पुरस्कार प्रदान
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्ण मोहन निगम सरगुजा, छत्तीसगढ़, द्वितीय स्थान दिलीप जोशी उज्जैन मध्यप्रदेश,तथा तृतीय स्थान सत्येंद्र तिवारी रायपुर ने प्राप्त किया। विशेष पुरस्कार जिन्होंने संस्कृत भाषा मे लेखन किया था श्री रत्ना बापुली लखनऊ,को प्रदान किया गया. इसके अलावा 10 प्रतिभागी कवि-साहित्यकारों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसमें हिमांशु शेखर पं.बंगाल,अनमोल मिश्रा जी दिल्ली,मनोरमा चंद्रा रायपुर महेंद्र मृदुल आजमगढ़,संस्कार साहू छत्तीसगढ़,डा.सुनील परीट बैंगलोर,सरिता विनीत भाटिया अमरावती,रितु दीक्षित वाराणसी महदीप जंघेल खैरागढ़,महेश प्रसाद रायसेन,आदि पुरस्कृत हुए!कार्यक्रम को आमंत्रित अतिथि श्री परदेशी राम वर्मा,श्री बी.आर.साहू,श्री गोपाल वर्मा,श्री सीताराम साहू, श्याम,श्री जगदीश देशमुख,आदि ने संबोधित करते हुए समस्त विजेताओं को बधाई दिया तथा उत्कृष्ट लेखन के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस काव्य प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री मुन्नालाल देवदास ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य माता कौशल्या के पौराणिक इतिहास को जन-जन तक पहुचाना है,जिसे छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पुरा विश्व जाने! कार्यक्रम का मंच संचालन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक/साहित्यकार कमल किशोर ताम्रकार ने किया!होस्टिंग एवं आभार प्रदर्शन परिषद के उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास”सरल” एवं सचिव अवतार सिन्हा”अंगार ने किया। आनलाइन कार्यक्रम में प्रमुखरूप से गोपाल राम वर्मा, दिलीप झा,एकता गुप्ता,डा. रूपा व्यास,अर्चना कोहली, अरूण कुमार,युक्ति श्रीवास्तव, सुची जी,सीमा जी,विरेंद्र सिंह ठाकुर,नरेंद्र कुमार साहू,सरोज सोनी मीरा जी,आदि जुड़े हुए थे!