Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भ्रामक खबरों पर प्रशासन का स्पष्टीकरण: पूर्व विधायक कमरो के नाम की गलत मैपिंग तकनीकी त्रुटि, संशोधन पूर्ण, मतदाता सूची से नाम काटे जाने का दावा निराधार

भ्रामक खबरों पर प्रशासन का स्पष्टीकरण: पूर्व विधायक कमरो के नाम की गलत मैपिंग तकनीकी त्रुटि, संशोधन पूर्ण, मतदाता सूची से नाम काटे जाने का दावा निराधा

एमसीबी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भरतपुर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत ने कुछ यूट्यूब चैनलों व समाचार पत्रों में प्रसारित इस भ्रामक खबर का खंडन जारी किया है कि पूर्व विधायक श्री गुलाब कमरो का नाम धर्मजयगढ़ विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज है और त्रुटि सुधार के बाद भी गलत दर्ज बना हुआ है। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि दिनांक 20 नवंबर 2025 को स्वयं श्री गुलाब कमरो द्वारा भेजे गए स्क्रीनशॉट के आधार पर पता चला कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 2003 के ईपिक विवरण का डिजिटाइजेशन तकनीकी समस्या के कारण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 धर्मजयगढ़ के भाग संख्या 169 में बीएलओ द्वारा मैपिंग दिखा रहा था। मामले में तत्परता दिखाते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 21 नवंबर 2025 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को पत्र भेजकर तकनीकी समाधान का अनुरोध किया गया। दिनांक 26 नवंबर 2025 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ ऐप में अनमैपिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसके पश्चात धर्मजयगढ़ के बीएलओ द्वारा अनमैपिंग की कार्रवाई की गई और उसी दिन श्री गुलाब कमरो के Enumeration Form का डिजिटाइजेशन, सत्यापन तथा मैपिंग उनके मूल विधानसभा क्षेत्र 01 मनेन्द्रगढ़ के भाग संख्या 94 भलौर, सरल क्रमांक 767 में सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया। निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक Enumeration Form का वितरण, वापसी और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है तथा 09 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। चूंकि अभी ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन ही नहीं हुआ है, इसलिए किसी मतदाता का नाम काटे जाने का दावा पूरी तरह भ्रामक, असत्य और तथ्यों के विरुद्ध है। अतः मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की खबर प्रसारित या प्रकाशित करने से पहले तथ्यात्मक जानकारी को प्राथमिकता दें और सत्यापित सामग्री के आधार पर ही प्रचार-प्रसार करें। प्रशासन ने जारी प्रेस नोट के साथ सत्यापन हेतु मैपिंग के ऑनलाइन Enumeration Form का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया है।

 

Exit mobile version