Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

उपराष्ट्रपति श्री धनखड के हाथों ‘अलंकरण सम्मान’ से नवाज़े गए ‘अदिति कश्यप’, छत्तीसगढ़ लोधी समाज में हर्ष व्याप्त

RAJYOTSAV2024ADITIKASHYAP

रायपुर/संतोष देवांगन : 7 नवम्बर 2024 राजधानी नवा रायपुर में राज्योत्सव के तीसरे दिन राज्य की महान विभूतियों के नाम से अलंकरण प्रदान करने समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड ने राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के राज्य अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ के 36 अलंकरण से विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को सम्मानित किया। ⬇️शेष⬇️

इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस तथा आत्मबल को सशक्त बनाने के लिए वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम पालीगुड़ा निवासी श्रीमती अदिती कश्यप को अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया। आपको बतादें कि श्रीमती अदिति कश्यप एक गृहिणी और एक अच्छा किसान भी हैं उन्हें कृषि के क्षेत्र में सबसे बड़ा अवार्ड कर्नाटक में 2 जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कृषि कर्मण्य पुरस्कार के साथ 2 लाख रूपये और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित हुई, इसके अलावा भी राज्य स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हुए हैं। ⬇️शेष⬇️

छत्तीसगढ़ लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर

छत्तीसगढ़ लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर ने कहा कि राज्य अलंकरण महिला बाल विकास विभाग के द्वारा महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस तथा आत्मबल को बढ़ाने के लिए किए कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। और यह हमारे लोधी समाज की बहन को यह सम्मान प्राप्त हुआ है जो समाज के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही लोधी समाज की गौरव श्रीमती कश्यप को ढेरों बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की है। ⬇️शेष⬇️

वही प्रदेश लोधी समाज की संरक्षक कोमल जंघेल पूर्व विधायक व संसदीय सचिव, गिरवर जंघेल पूर्व विधायक खैरागढ़, भारत वर्मा प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ़ , प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा लोधी समाज छत्तीसगढ़ ,सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़, श्रीमति दशमत जंघेल महिला प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ ,विष्णु लोधी प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़, विमल पटेल प्रदेश अंकेक्षक, जीवन कौशिक संगठन मंत्री प्रदेश लोधी समाज छत्तीसगढ़, जयप्रकाश कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष लोधी समाज, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार सिगौर, किशोर वर्मा, डां अशोक वर्मा प्रदेश लोधी समाज छत्तीसगढ़ सलाहकार, भूपेंद्र चंदेल जिला अध्यक्ष गण अधीन जंघेल लोधी समाज जिला अध्यक्ष रायपुर, उत्तम जंघेल लोधी समाज जिला अध्यक्ष राजनंदगांव, बनऊ सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग ,यमुना प्रसाद वर्मा जिला अध्यक्ष लोधी समाज बिलासपुर, जगदीश वर्मा जिला अध्यक्ष लोधी समाज मुंगेली, संतोष कौशिक जिला अध्यक्ष लोधी समाज कबीरधाम ,गोवेद्भ पटेल जिला अध्यक्ष लोधी समाज बेमेतरा, युवा अध्यक्ष गण रवि सिंगौर दुर्ग ,प्रेमप्रकाश मुंगेली ,मुकचुद वर्मा बेमेतरा ,मोहन राजपूत बिलासपुर ,हर्षवर्धन राजनंदगांव, रूपेश कौशिक कबीरधाम, लोकेश जंघेल रायपुर, लोधी समाज के सभी पदाधिकारी ने श्रीमती अदिति कश्यप को अपने परिवार, गॉव और समाज का नाम गौरवान्वित करने के लिए ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Exit mobile version